सजेती में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश देकर एक फर्जी दरोगा और उसके फालवर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बुधवार रात 9बजे बताया फर्जी दरोगा आजाद सिंह और फर्जी फालवर सौरभ सिंह भदोरिया को गिरफ्तार किया गया है,जिनके पास से कूटरचित पुलिस परिचय पत्र बरामद हुआ है।फर्जी दरोगा के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है।