बाराबंकी में जैदपुर से बांग्लाबाजार तक दर्जनों छुट्टा मवेशी सड़कों और चौराहों पर घूम रहे हैं। ये पशु रात में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।किसानों की धान, ज्वार, बाजरा और मूंग की फसलें तैयार होने की स्थिति में हैं। किसान दिन-रात मेहनत कर फसल तैयार करते हैं। लेकिन छुट्टा मवेशी उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं।