आज शनिवार को 6:24 के आसपास रोहडू विधानसभा क्षेत्र के अढाल गांव में ग्रामीणों के द्वारा भादौ मेंले का शुभारंभ कर दिया है। वहीं इस मेंले के शुभारंभ पर देवता साइन बोंदरा देवता सहिब धोलू महाराज ने शिरकत की। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं ग्रामीणों ने इनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया तथा दोनों देवताओं का भी लिया आशीर्वाद।