दुर्ग ज़िले में जीएसटी घोटाला: गुटखा व्यापारी गुरमुख जुमनानी गिरफ्तार,दरअसल बुधवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में लगभग 10 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले के आरोप में सितार गुटखा से जुड़े व्यापारी गुरमुख जुमनानी को गिरफ्तार किया गया है। जीएसटी की टीम ने गनियारी गांव स्थित उनकी गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा था, जिसके बाद से वे फरार थे।