विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र में सड़क निर्माण से जुड़ा अहम मुद्दा उठाया गया। सदन में विधायकों ने अपनी प्राथमिकता की सड़कों की डीपीआर तैयार करने और जल्द मंजूरी देने की मांग की। विधायकों का कहना था कि कई क्षेत्रों में सड़कें वर्षों से प्रस्तावित हैं, लेकिन डीपीआर लंबित होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे।