विगत 11 सितंबर को हटा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना मामले में वांछित दोनो आरोपियों को हटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,आरोपी महाराज सिंह और लक्ष्मण सेन पर पीड़िता की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 340/25 धारा 64 (1),64 (2),70, 351 सहित scst एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था