ओ०डी० ड्यूटी में अनुपस्थित पाये जाने के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के प्रतिवेदन के आधार पर पूर्वी चंपारण मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा स०अ०नि० सुरेश कुमार निराला एवं पु०अ०नि० मिथलेश राम को किया गया निलंबित। जानकारी शनिवार दोपहर करीब 02:39 बजे मिली।