हसनपुर न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई महिला के साथ दबंगों ने कोर्ट से निकलते ही मारपीट कर दी। दबंगों ने महिला को इतना मारा कि उसका सिर से खून का फव्वारा बाहर को निकल आया। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बाटूपुरा निवासी नीरज पुत्री कलुवा बुधवार को हसनपुर के मुंसिफी न्यायालय में दहेज प्रथा के मामले में अपने भाई सतवीर के साथ तारीख पर आई थी।