फर्रुखाबाद सदर तहसील क्षेत्र के गांव ठटा मढ़ैया और दौली की मढ़ैया में गंगा ने कटान करना शुरू कर दिया है। नदी की तेज धार में सात पक्के मकान और चार झोपड़ियां बह गईं। ठटा की मड़ैया में धर्मवीर, धनीराम, दुर्गेश, विजेंद्र, दीपक, अनिल वर्मा और रामतीरथ के पक्के मकान नदी में समा गए। वीरेंद्र, अवधेश, वीर सिंह और ब्रजेश की झोपड़ियां भी नदी की भेंट चढ़ गईं।