'बेहंगा-खेरवाटोला' के ग्रामीण गांव की जर्जर सडक़ को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचे। एक बजे अपनी पीड़ा प्रकट करते हुए बताया कि बेहंगा -खेरवाटोला से प्रेमपुर तक का मार्ग इन दिनों जर्जर हालात में है। गहरे -गहरे गड्डो में तब्दील हो गई है। जिससे इस मार्ग में चलना किसी खतरे से खाली नहीं है।