बालघाट थाना क्षेत्र के गांव लपावली में 11 महीने पहले हुए युवक के अपहरण मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है ऐसे में पीड़ित पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है,बच्चों के साथ गरीबी में परेशान हैं थाने पर जाने पर ASI द्वारा फटकार भगाने की बात को ASI ने निराधार बताया है।पीड़िता ने बुधवार दोपहर 3 बजे DSP टोडाभीम कार्यालय मे दुबारा परिवाद दायर कराया है