गोपालगंज में एक महिला ने आधी रात को गंडक नहर के पुल से छलांग लगा दी...उफनती नहर में छलांग लगाने के बाद महिला लापता है...घटना नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ कविलासपुर की है....लापता महिला की पहचान मीरअलीपुर निवासी गुड्डू मियां की पत्नी 30 वर्षीय रानी खातून बतायी गयी...परिजनों की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।