नगर थाना अंतर्गत साइबर अपराध ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से हुई साइबर ठगी के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने उक्त ऑनलाइन ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। इनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन, 03 फर्जी सिम कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 40 हजार कैश बरामद की गई है।