सितंबर माह किसानों के लिए सितम लेकर आया है, सितंबर में लगातार हो रही बारिश ने किसानो की खड़ी फसल चौपट कर दी है खेत पर मक्के की फसल चौपट हो गई मक्का दोबारा उगाने लगा है धान भी जमीन पर गिर गई है जिससे दोनों ही फसल खराब हो गई है किसानों का कहना है कि जिला कलेक्टर राजस्व अमले से खेतों में जांच करवाई इसके उपरांत उचित मुआवजा दिलाया जाए