ड्रोन की अफवाह के बाद बिधनू के खेरसा गांव में एक परिवार से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया।घटना में घायल युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई।वह राजेंद्र नगर,सागरपुरी का रहने वाला है।वह अपनी परिवारिक भाभी सुमन के घर आया था।थाना प्रभारी मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया आकाश ऑटो से उतरकर पान मसाला खरीद रहा था तभी उसको चोर समझ चोर ग्रामीणों ने पीट दिया।