भीतरगांव इलाके में बीते दिनों हुई बारिश के बाद खेतों में कटी पड़ी धान की फसल को सड़ने से बचाने के लिये किसान धूप में सुखाने पर डटे हैं। किसानों का कहना है कि अगर बालियां सड़ गयी तो उपज कम हो जायेगी। जिससे बचने के लिये गठ्ठर को धूप में सुखा रहे हैं। किसान अवनीश अवस्थी ने गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया अगर फसल सड़ी तो महंगाई बढ़ जाएगी।