थाना दुबहड़ पुलिस और स्वाट टीम बलिया ने संयुक्त कार्रवाई में गोतस्करी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस बारे में बुधवार की शाम चार बजे थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताकि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 5:30 बजे जनेश्वर मिश्र सेतु पर रामजी चौधरी, निवासी ब्यासी, दुबहड़, और अशोक कुमार, निवासी भिक्षु का डेरा, बक्सर, बिहार, को पकड़ा।