उदयपुर समेत राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। बीते तीन दिनों में उदयपुर का रात का तापमान 3.8°C और दिन का 2.2°C गिरा है। रविवार को अधिकतम तापमान 37.1°C और न्यूनतम 21.0°C दर्ज हुआ। बादलों की मौजूदगी और आंधियों से गर्मी में राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 मई तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना .