साढ़ के बिरहर गांव में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैल गया है। संक्रामक बुखार की चपेट में आकर 35 वर्षीय उर्मिला की मौत हो गई।पति नीरज ने मंगलवार दोपहर 1बजे बताया उर्मिला को कई दिनों से बुखार आ रहा था।भीतरगांव सीएचसी प्रभारी ने कहा कई लोग बीमार हैं।लोगों से झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराने की अपील की जा रही है।मृतक महिला भी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रही थी।