69वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय डांगरथल में दिनांक 10/9 /2025 बुधवार को सुबह करीब साढ़े 11बजे को हुआ।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता सुरज्ञान सिंह खाटरा मुख्य अतिथि बजरंग लाल बैरवा (प्रशासक) विशिष्ट अतिथि यशोराज सिंह,गोवर्धन पालीवाल (उपप्रशासक) की गरीमामय उपस्थिति में हुआ।