कटनी में कार जलने का एक मामला सामने आया हुआ है पूरा घटनाक्रम की बात की जाए तो कारमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई घटनास्थल की बात की जाए तो कटनी शहडोल मार्ग पर स्थित रपटा इलाके में यह पूरा घटनाक्रम हुआ है साथ ही फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया है।