दतिया जिले में उड़नू की टोरिया पर नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के मामले में दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने शुक्रवार रात्रि में 10 बजे जानकारी दी हैं। उन्होने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी एल्ड 16 साल की बच्ची है जिसके साथ परिचित के दोस्त के साथ मंदिर पर गई थी। वहां पर उसके साथ 05 लोगों में बारी बारी से गलत काम किया। फिर उसका वीडियों बनाया।