शुक्रवार की शाम बनखेड़ी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। दिनभर की तेज धूप के बाद शाम को काले बादल छाए और गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम नयागांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गिरने की तेज आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा और बकरियां मौके पर तड़पकर गिर पड़ीं।