करवा चौथ के अवसर पर गोहद थाना परिसर से नया बस स्टैंड सदर बाजार इटायली गेट किला गेट गंज बाजार सती बाजार आदि में गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने शुक्रवार को लगभग 8 बजे पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया एवं शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग मार्च निकाला वहीं बाजार में संदिग्ध देखने वाले लोगों से पूछताछ की।