रविवार रात को पड़ रहे चंद्रग्रहण का असर हरकीपौड़ी पर भी देखा गया, यहां रोजाना सायंकालीन होने वाली गंगा आरती दोपहर साढ़े 12 बजे हुई और आरती के तुरंत बाद सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। तीर्थपुरोहितों ने बताया कि चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सभी मंदिरों की सफाई होगी और उसके बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान धार्मिक कर्मकांड पूर्णतया बंद रहेंगे।