मारवाड़ जंक्शन तहसील में हुई व्यापक बारिश के बाद हेमावास बांध पर लगातार तीसरे रोज भी आधा फीट की चादर चल रही है । इस बांध के पूरा भरने के कारण आकेली फाटक पर भी चादर चलना शुरू हुई है । इसे लेकर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बांध की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों को तैनात किया गया है । बांध के पूरा भरने से पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा ।