सहसवान के तहसील सभागार में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक राजा गोरखपुर शान ए अवध मीर मोहम्मद हसन साहब की पांचवीं पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर सैयद अब्दुल हई साहब के पुत्र होने के नाते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे सहसवान एसडीएम साईं आश्रित शाकमुरी द्वारा शाल उड़ाकर व मीर इशरत अली को भी सम्मानित किया गया है।