मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह ने देवाकी पेट्रोल पंप के समीप बड़े भारी वाहन बॉक्साइट ट्रक, बस को रोक कर वाहन से संबंधित कागजात की जांच की। इस क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स,परमिट, इंश्योरेंस,फिटनेस पेपर,प्रेशर हॉर्न संबंधित जांच किया। इस क्रम में दर्जनों वाहन से 91750 रुपए का जुर्माना वसूला।