पांवटा साहिब के निजी होटल में बुधवार दिनांक 13 नवंबर को शाम कारी 5:00 बजे हाटी समिति की प्रेस वार्ता हुई स्मृति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर निशान सदा की सरकार कहती कुछ और कर कुछ रही है लेकिन उम्मीद है कि अब आने वाले समय में जनजाति क्षेत्र का जो मुद्दा आधार मिनट का है उसे पर प्रदेश सरकार भी सही जवाब देगी।