वीरवार से शुरू हुए तीन दिवसीय सेरी बंगलो क्षेत्र के भनजू मेले में इस वर्ष श्री धमूनी नाग पधारे हैं। शाम 5 बजे मेला स्थल में श्रद्धालुओं को दर्शन देकर धन्य करने के बाद देवता यजमानों के निमंत्रण पर उनका आतिथ्य भी स्वीकार कर रहे है। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि से सेरी बंगलो में माहौल पूरी तरह से देवमय हो गया है।और देव रथ यात्रा से मेले का शुभारंभ हुआ ।