आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफा बाद बाजार निवासी इमरान पुत्र सिकंदर अली बाजार में ही करीब 15 वर्षों से हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे दुकान में लगे बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और तार जलकर दुकान के अंदर गिर गया। दुकान के अंदर रख पेट में आग लग गई। आग फैल कर पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।