सिसवनिया सरेह में बुधवार शाम सात बजे बाघ की आहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, पुलिस ने वन विभाग को दी सूचना। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बाघ दिखने की सूचना मिली है। क्षेत्र के लोगो से सजग व सतर्क रहने की अपील की गई है। ग्रामीण अमजद हुसैन ने बताया कि एक राहगीर निर्माण चिमनी के पास सड़क को पार कर सरेह में जाते हुए देखा,बदहवास राहगीर ग्रामीणों को बताई।