शहर में शांतिपूर्ण दशहरा मनाने के लिए नगर डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान असमाजिक तत्व व मनचलों की चेतावनी दी गई.. बाइक से क्यूआरटी जवान शहर की गली-गली में मार्च किया..यह मार्च नगर थाना से शुरू होकर प्रमुख चौक चौराहा से गुजरा