मुजरिया थाना क्षेत्र में खेत में खाद लगाने गये किसान को सांप नें काट लिया आनन फानन में परिजन युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ लेकर गये जहाँ युवक नें उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, मृतक राजू पुत्र बद्री निवासी मुडसान नगला पूर्वी थाना मुजरिया के शव को आज बुधवार को 10 बजे पोस्टमार्टम को बदायूँ भेजा जा रहा है।