थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव भोगाजीत नगरिया का पूरा मामला है। जहाँ महेश पुत्र बदन सिंह के घर में बुधवार- गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12:00 बजे अज्ञात चोरों नें नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिममें अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर निकाल कर फरार हो गये है। सूचना पर जरीफनगर थाना पुलिस पहुंची है।