नोहर फेफाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ह। फेफाना थाना पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान आरोपियों के पास से 430 प्रतिबंधित प्रिगाबलिन कैप्सूल और टैपेंटाडोल टैबलेट बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में नोहर निवासी सद्दाम हुसैन (35) और जावेद (22) हैं। पुलिस अधीक्षक हरि शंकर के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई