आस्था के प्रति श्रद्धालुओं का गजब का उत्साह देखने को मिला और इस बार भी गुजरात के डिसा से 25 अगस्त को पैदल संघ माता जी के जयकारों के साथ रवाना हुआ था जो कई इलाकों से पैदल यात्रा आज आबू रोड पहुंची जहां लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया और यह शहर की चेक पोस्ट अंबाजी मार्ग होते हुए शहर के मुख्य बाजार पहुंची जहां शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यह पैदल यात्रा कल निकली