भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय और जन सुरक्षार्थ श्रद्धांजलि स्वरूप ''रन फ़ॉर सायबर सिक्योरिटी,, का आयोजन 23 अगस्त शनिवार को प्रातः 7 बजे किया जाएगा।यह दौड़ कार्यक्रम थाना अटरू से कवाई सालपुरा मेन रोड होते हुए हाट चोक, गाँधी पार्क, पुराना थाना, बस स्टैंड तक रहेगा।