हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना पुलिस ने हिसार गांव के मारपीट मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसकी पहचान हिसार गांव के ही सुधीर मंडल व कंचन देवी के रूप में हुई है। दोनो आरोपित बीते सोमवार की दोपहर को गांव के ही एक 45 वर्षीय अधेड़ रामएकवाल मंडल के साथ हाथ पैर बांध के मारपीट किया था। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।