मंडी से चेलचौक को जोड़ने वाला मौवीसेरी बाया पुखरी मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुखर के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। इसके कारण इस रास्ते से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।बुधवार दोपहर 3 बजे स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के बारे में बताया।