62 वर्षीय सेवानिवृत्त बीएसएफ डीआईजी राकेश नेगी ने सोनम तंजिन के साथ युनम पर्वत पर चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया।अभियान 20 अगस्त 2025 को जिस्पा से शुरू हुआ।शिखर के लिए चढ़ाई की शुरुआत बेस कैंप से 22 अगस्त 2025 को सुबह 12:50 पर की गई शुरू।22 अगस्त को सुबह 12:50 की गई और सुबह 7:10 बजे दुर्गम चढ़ाई के उपरांत युनम चोटी (6111 मीटर) फ़तेह किया।