उदयपुर, 01 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को बिजली पानी और चिकित्सा जैसी आमजन से सीधे तौर पर जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री मेहता ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ललित नागौरी ने जिले में जलापूर्ति की स्थिति से अवगत कराया।