उपमंडल पधर के मिनी कुम्भ से विख्यात हिमरी गंगा का शाही स्नान में लोगों ने डुबकी लगाई। हालांकि लोगों की आवाजाही कम रही और मेला फीका रहा। हालांकि सुबह से भगतो ने इस शाही स्नान में डुबकी लगाई लेकिन दिन भर रही बारिश ने स्नान में खलल डाल दिया। शाही स्नान को लेकर लोगों में खूब उत्साह था लेकिन बारिश की बजह से उत्साह फीका पड़ गया।