इमलीटोला सिंगारपुर के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गोपाल सिंह उइके का स्थानांतरण होने के बाद गांव के ग्रामीण उनका स्थानांतरण रोकने की मांग कर रहे है। मंगलवार को एक बजे जिला योजना भवन में जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। करीब दो दर्जन लोग कलेक्टर के पास पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि हमें हमारे गांव के स्कूल में ऐसे ही शिक्षक की जरूरत है।