हसनपुर में 2 साल की बच्ची की बाल्टी के पानी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। यह घटना रविवार को थाना सैद नंगली के कस्बा उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर में हुई। रामनिवास सैनी की बेटी यतिका घर में रखी पानी की बाल्टी से खेल रही थी। खेलते समय यतिका अचानक औंधे मुंह बाल्टी में गिर गई। उस समय उसकी मां विशाखा।