पीड़ित धर्मेंद्र वासी गांव कोटिया ने बताया कि वह कनीना में ऑटो चलाता है। आज तक किसी से कोई जिद बहस नहीं हुई। रात को तकरीबन 2 बजे जब परिवार के साथ सो रहा था तभी किसी ने गोली चला दी। वह गोली सीधे पैर की जांघ में लगी। उसे वक्त उसकी पत्नी उसका लड़का उसके पास सो रहे थे।मोबाइल फोन की लाइट से देखा तो एक गोली उनके पैर में लगी हुई थी जिसका खोल भी वहीं पड़ा हुआ था।