टेटिया बंबर प्रखंड अंतर्गत धोरी पंचायत के धौरी गांव में रविवार 6 amको एक युवक की संदेहास्पद परस्थिति में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार धौरी गांव निवासी बलराम मंडल का 21 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार घर के कमरे में दीवाल से सटा मृत पड़ा था गर्दन पर चोट के निशान दिख रहे जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या किसी ने कर दी है।