एक ही नंबर के नकली नोट चलाने आए दो युवकों को नगर कोतवाली पुलिस ने सप्तऋषि से एक कार से गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम 5 बजे करीब SSP कार्यालय ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गौरव और गाजियाबाद निवासी प्रिंस को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 180 के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से ₹500 के 15 जबकि ₹100 के 102 नोट बरामद हुए हैं।