सरतोली निवासी यशवंत बिष्ट ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए बताया कि लासी सरतोली मोटर मार्ग भू धंसाव होने से 15 दिनों से अवरूद्ध चल रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पीएमजीएसवाई से सड़क खोलने मांग की है।पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता मनमोहन बिजलवाण ने कहा जेसीबी मशीन सड़क से मलबा हटाने में लगी हुई है।