सीकर के पलसाना के खंडेला रोड पर सोमवार रात को दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गढ़वालों की ढाणी स्टैंड के पास दो बाईकों की भिड़ंत में बाइक सवार अमरपुरा निवासी शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे पलसाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।